scorecardresearch
 

दो भारतीय अमेरिकी व्हाइट हाउस के फैलो नियुक्त

दो भारतीय अमेरिकियों पैट बसु तथा सन्नी रामचंदानी समेत 13 उम्मीदवारों को वर्ष 2010-11 के लिए प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलो चुना गया है.

Advertisement
X

Advertisement

दो भारतीय अमेरिकियों पैट बसु तथा सन्नी रामचंदानी समेत 13 उम्मीदवारों को वर्ष 2010-11 के लिए प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलो चुना गया है.

पैट बसु स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और नालो अल्टो वर्जीनिया में रेडियोलॉजिस्ट हैं जबकि रामचंदानी अमेरिकी नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं. अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा, ‘इस वर्ष व्हाइट हाउस फैलो के तहत उन लोगों को शामिल किया गया है जो हमारे देश के बेहतरीन और उज्ज्वल नेताओं में से एक हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी जन सेवा और अपने समुदाय के लोगों की सेवा के प्रति निष्ठा संबंधी अटल प्रतिबद्धता की सराहना करती हूं.’

व्हाइट हाउस फैलो प्रोग्राम, 1964 में तत्कालीन राष्ट्रपति लिंडन बी जानसन द्वारा शुरू किया गया था जिसका मकसद होनहार अमेरिकी नेताओं को संघीय सरकार की कार्यप्रणाली के उच्च स्तरीय और सीधे अनुभव से रूबरू कराना है ताकि उनमें राष्ट्रीय मामलों में भागीदारी की भावना पैदा करना है.

Advertisement
Advertisement