scorecardresearch
 

ब्रसेल्स अटैकः जेट एयरवेज के दो भारतीय क्रू मेंबर घायल

ब्रसेल्‍स के जैवनटेम हवाई अड्डे में सुबह हुए दो बम धमाके में भारतीय विमानन कंपनी जेट एयरवेज के दो क्रू मेंबर के घायल होने की बात कही गई है. एयरवेज के प्रवक्ता विदेश मंत्रालय ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.

Advertisement
X
भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Advertisement

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स में मंगलवार को हुए बम धमाकों में दो भारतीय के घायल होने की खबर है. ब्रसेल्‍स के जैवनटेम हवाई अड्डे में सुबह हुए दो बम धमाके में भारतीय विमानन कंपनी जेट एयरवेज के दो क्रू मेंबर के घायल होने की बात कही गई है. एयरवेज के प्रवक्ता विदेश मंत्रालय ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है.

ब्रसेल्स में लेवल-4 की इमरजेंसी घोषित
इसके पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह ब्रसेल्स में भारतीय राजदूत मंजीत पुरी के संपर्क में बनी हुई हैं. उनके मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैं. एक भी भारतीय नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं हैं. ब्‍लास्‍ट एयरपोर्ट हुए धमाके में अबतक 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 लोग घायल हो गए. ब्रसेल्स में लेवल-4 की इमरजेंसी घोषित की गई है.

Advertisement

सभी भारतीय सुरक्षित, हेल्पलाइन नंबर जारी
स्वराज ने ट्वीट करके ब्रसेल्स में मौजूद भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया कि जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स में एक महिला घायल हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने बाद में घायलों की संख्या दो होने की बारे में बताया. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सभी भारतीय वहां सुरक्षित हैं.

अपने तय कार्यक्रम में जाएंगे पीएम मोदी
स्वरुप ने यह भी बताया कि 13वें ईयू सम्मिट में प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक 30 मार्च को ब्रसेल्स जाएंगे. ब्रसेल्स के उनके पहले दौरे में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहां यूरोपियन यूनियन हेडक्वार्टर के पास ही एयरपोर्ट में धमाका हुआ है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ब्रसेल्स में हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने मृत और घायल लोगों के लिए संवेदना जताई है.

दिल्ली में एयरपोर्ट और मेट्रो में कड़ी सुरक्षा
बर्सेल्स में धमाके के बाद नई दिल्‍ली के एयरपोर्ट में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई. अधिकारियों ने धमाकों के मद्देनजर सारे एयरपोर्ट्स को अलर्ट कर दिया है. दिल्ली मेट्रो समेत देश की सभी मेट्रो सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा गया है.

एयरपोर्ट पर थे भारतीय सेलिब्रेटिज
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत की पत्नी और उनका बेटा भी ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर मौजूद था. दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं और सेफ जोन में भेज दिए गए हैं. उन्हें जेट एयरवेज की फ्लाइट पकड़नी थी. अभिजीत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. आम आदमी पार्टी नेता और अभिनेत्री गुल पनाग के पति भी जेट एयरवेज की फ्लाइट में क्रू के तौर पर मौजूद थे. फिलहाल वह भी सुरक्षित है.

 

Advertisement

हाई अलर्ट पर था ब्रसेल्स शहर
बीते शुक्रवार पेरिस हमले के संदिग्ध सालेह आब्देस्लाम की गिरफ्तारी के बाद से ही शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया था. धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सर्च ऑपरेशन के दौरान दो जिंदा बम और तीन आत्मघाती बेल्ट बरामद हुए हैं. वहां के सरकारी चैनल BRT के मुताबिक, एयरपोर्ट पर हुआ हमला आत्मघाती धमाका था.

Advertisement
Advertisement