नए साल के जश्न के दौरान तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 39 लोगों में दो भारतीय नागरिक हैं. इस हमले में कम से कम 70 लोग जख्मी हुए. हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों की पहचान अबीस हसन रिजवी और खुशी शाह के तौर पर हुई. अबीस पूर्व राज्यसभा सदस्य और मुंबई के बांद्रा के जानेमाने बिल्डर अख्तर हसन रिजवी के पुत्र हैं जबकि खुशी गुजरात की रहने वाली हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हए ट्वीट किया, 'तुर्की से मेरे पास एक बुरी खबर है, इस्तांबुल हमले में हमने दो भारतीय नागरिकों को खो दिया. भारतीय राजदूत इस्तांबुल जा रहे हैं'.
हमले में मारे गए अबीस रिजवी, पूर्व राज्यसभा सदस्य के पुत्र हैं, अबीस रिजवी बिल्डर्स के सीईओ थे और वह 2014 में आई फिल्म 'रोर: दि टाइगर्स ऑफ दि सुंदरबंस' सहित कई फिल्मों के निर्माता थे. सुषमा ने रिजवी और खुशी शाह दोनों के परिवारों से बात की और अपनी संवेदनाएं जाहिर की. विदेश मंत्री ने दोनों मृतकों के परिवार के उन सदस्यों के वीजा का इंतजाम कर दिया है जो इस्तांबुल रवाना होने वाले हैं.
सुषमा ने कहा कि तुर्की में भारतीय राजदूत राहुल कुलश्रेष्ठ से कहा गया है कि वे हवाई अड्डे पर दोनों परिवारों के सदस्यों को साथ लेने पहुंचे और सारे जरूरी इंतजाम करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तांबुल हमले में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट, 'इस्तांबुल में लोगों की जान के नुकसान पर तुर्की की सरकार और लोगों के प्रति शोक संवेदनाएं'.
I have a bad news from Turkey. We have lost two Indian nationals in the Istanbul attack. Indian Ambassador is on way to Istanbul. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 1, 2017
मातम में बदला नए साल का जश्न
इस्तांबुल में अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की तलाश जारी है. दैनिक हुर्रियत के मुताबिक, आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलु ने कहा, 'सूचना के मुताबिक हमलावर अकेला था. उसने कोट और पैंट पहन रखी थी, जब वह अंदर दाखिल हुआ. ऐसी भी सूचना है कि उसने अन्य कपड़े में बाहर जाने की कोशिश की। उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं.'
सोयलु के मुताबिक, मृतकों में से 20 की पहचान कर ली गई है, इनमें से 16 विदेशी नागरिक हैं, जबकि पांच तुर्की के नागरिक हैं. सरकारी समाचार एजेंसी 'एनादोलु' की रिपोर्ट के अनुसार, हमला व्यस्त बेसिक्तास इलाके के रीना नाइटक्लब में हुआ.
पारिवारिक और सामाजिक नीति मंत्री फातिमा बैतूल सायन काया ने बताया कि घायलों में सऊदी अरब, मोरक्को, लेबनान और लीबिया के नागरिक शामिल हैं. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में एक इजरायली महिला भी शामिल है. बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे डर है कि मरने वालों में बेल्जियम का भी एक नागरिक शामिल है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हमले का मकसद अभी साफ नहीं है. उन्होंने आतंकी समूहों पर अराजकता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
नाइट क्लब में गोलीबारी
इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन ने बताया कि हमलावर ने नाइट क्लब में घुसने से पहले बाहर एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की हत्या कर दी. इसके बाद उसने क्लब के भीतर पार्टी कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि हमले के समय क्लब में 700 लोग थे, फिलहाल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अधिकारी इसे आतंकियों की करतूत बता रहे हैं. तुर्की की कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नाइट क्लब बॉस्पोरस खाड़ी के पास होने की वजह से कुछ लोगों ने गोलीबारी से बचने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी, उन्हें बचाने के लिए तटरक्षकों ने अभियान शुरू किया.
अमेरिका ने इसे साल 2017 का पहला आतंकवादी हमला करार दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि नाटो के सहयोगी (तुर्की) पर हुए हमले से आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष का संकल्प और मजबूत हुआ है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नागरिकों की इन 'पागलपनभरी हत्याओं' की निंदा की है और कहा है कि आतंकवाद से लड़ना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है.