scorecardresearch
 

हैती में 8 दिन बाद दो मासूमों को बचाया गया

हैती में हुआ चमत्कार, आठ दिन बाद भूकंप के मलबे से दो मासूम जिंदा निकाले गए. 

Advertisement
X

Advertisement

हैती में हुआ चमत्कार, आठ दिन बाद भूकंप के मलबे से दो मासूम जिंदा निकाले गए.  सिर्फ सात साल की बच्ची किकी पूरे 8 दिन तक मलबे में दबी रही थी. 7 की तीव्रता से आए भूकंप ने हैती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस को मलबे में तब्दील कर दिया लेकिन इस बच्ची ने तबाही के शैतान को मात दे दी.

न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के बचाव दल को जब 8 दिन बाद बच्ची को मलबे से सलामत निकालने में सफलता मिली तो मातम के शहर में पहली बार लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. किकी से पहले उसकी 12 साल की बहन को भी 8 दिन बाद मलबे से निकाला गया.

दो बच्चियों के सलामत निकलने के बाद मलबे में जिंदगी की तलाश औऱ तेज कर दी गई है तो इधर थाइलैंड में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए सूंड में टोकरी लटकाकर हाथियों का झुंड पैसा इकट्ठा करने में जुट गया है. सुनामी में दुनिया ने थाईलैंड की मदद की थी तो अब थाईलैंड हैती के लिए मदद जुटा रहा है.

Advertisement
Advertisement