मणिपुर के इम्फाल पश्चिमी जिले में उग्रवादियों ने बुधवार को दो बम विस्फोट किए, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
अधिकारियों ने कहा कि यासकुल में मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह के कार्यालय के नजदीक बस स्टैंड पर सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर विस्फोट हुआ.
विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पीड़ितों की पहचान चूढ़चंद्रपुर जिले के व्यवसायी होलुन ताओथांग (45:)और इम्फाल पूर्वी जिले के लैसराम ब्रोजेन (32) के रूप में हुई है.
पांचों जख्मी लोगों को गंभीर हालत में रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पीटल (आरआईएमएसएच) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पीड़ित या तो सीमावर्ती शहर मोरे जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे या फिर सुबह की सैर पर निकले थे.
उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने सुबह 10 बजे सड़क किनारे भी एक आईईडी में विस्फोट किया, जब सुरक्षाकर्मी मोइदांगपोक इलाके में पैदल ही गश्ती कर रहे थे. बहरहाल इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
मणिपुर के उप-मुख्यमंत्री गाईखानगम ने आरआईएमएसएच में घायलों से मुलाकात की और चिकित्सा खर्च के लिए उनके परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये दिए.
घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री इबोबी सिंह और गाईखानगम ने पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की.