scorecardresearch
 

मिजोरम में बारिश का कहर जारी, भूस्खलन में बिल्डिंग गिरने से दो की मौत

आइजोल सिटी सेंटर से महज 5 किलोमीटर दुर्तलांग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से इस इलाके में भारी तबाही मची है, और कई जगह भूस्खलन के मामले सामने आए हैं.

Advertisement
X
मिजोरम में हो रही मूसलाधार बारिश (सांकेतिक तस्वीर- IANS)
मिजोरम में हो रही मूसलाधार बारिश (सांकेतिक तस्वीर- IANS)

Advertisement

मिजोरम में भूस्खलन के कारण एक इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक आठ साल का लड़का अभी भी लापता है. मंगलवार को भूस्खलन की वजह से मिजोरम में आइजोल के पास दुर्तलांग लेइतन में 3 बिल्डिंग बुरी तरह तबाह हो गई हैं.

आइजोल सिटी सेंटर से महज 5 किलोमीटर दुर्तलांग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से इस इलाके में भारी तबाही मची है, और कई जगह भूस्खलन के मामले सामने आए हैं.

स्थानीय प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि भूस्खलन में चोटिल होने से 2 लोगों  की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक मलबे से शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा लेकिन अभी तक एक लापता बच्चे को तलाशा नहीं जा सका है. बच्चे की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि बड़ा पत्थर फिसलने और लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से बिल्डिंग की नींव हिल गई. जिसके बाद यह हादसा हुआ. बीएसयूपी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की इस बिल्डिंग में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार रहते हैं.

घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहा है. पीड़ितों की मदद के लिए आपदा प्रबंधन की टीम और अन्य स्वैच्छिक संगठन लगातार काम कर रही हैं. लापता व्यक्तियों का आंकड़ा अब तक पता नहीं चल सका है.

बेसिक सर्विस टू अर्बन पुअर(बीएसयूपी) हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की शुरुआत 2009 में हुई थी. रॉयल इन्फ्रा कस्ट्रक्शन लिमिटेड ने इस बिल्डिंग को 26.23 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था. इस पूरे कॉम्प्लेक्स में 20 इमारतें थीं जिनके बीच में एक कम्युनिटी हॉल भी बना था.

स्थानीय निवासियों के मुताबिक बिल्डिंग में खराब गुणवत्ता के सीमेंट का इस्तेमाल किया गया था जिसे खाली हाथ से भी तोड़ा जा सकता था. ऐसे में अब स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठना लाजमी है.

(इनपुट- गुवाहाटी से हेमंत कुमार नाथ और मिजोरम से लालमिंग्माविया रेंथलई)

Advertisement
Advertisement