scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर में लश्कर के दो आतंकवादी ढेर

सुरक्षा बलों ने आज सुबह यहां से तीस किलोमीटर दूर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोडा ने बताया कि सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ चार घंटे तक चली.

Advertisement
X

सुरक्षा बलों ने आज सुबह यहां से तीस किलोमीटर दूर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोडा ने बताया कि सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ चार घंटे तक चली.

उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान अल्ताफ और जहूर के रूप में की गई है. ये दोनों पिछले वर्ष पामपोर में कार बम विस्फोट और दो पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल रहे थे.

अवंतीपुरा के पुलिस अधीक्षक बशीर खान ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों के पास से दो एके राईफल बरामद किए गये हैं. विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने अंद्रुसा गांव में तलाशी अभियान की शुरुआत की थी.

आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों को देख उनपर गोलियां दागनी शुरु कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कारवाई करते हुए फायरिंग शुरु कर दी जिसमें ये आंतकवादी मारे गये.

Advertisement
Advertisement