scorecardresearch
 

असम के शहर गुवाहाटी में दो जगहों पर देसी बम धमाका, 3 लोग घायल, दो संदिग्ध हिरासत में

गुवाहाटी में दो बम धमाके हुए हैं. दोपहर बाद करीब 3.15 के आसपास गुवाहाटी में फैन्सी बाजार और जेल रोड इलाके में ये धमाके हुए.

Advertisement
X
गुवाहाटी शहर में देशी बम से दो धमाके
गुवाहाटी शहर में देशी बम से दो धमाके

Advertisement

पूर्वोत्तर भारत के सबसे प्रमुख शहर गुवाहाटी में दो बम धमाके हुए हैं. कम तीव्रता के इन धमाकों में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया था. शनिवार को दोपहर बाद करीब 3.15 के आसपास गुवाहाटी में फैन्सी बाजार और जेल रोड इलाके में ये धमाके हुए.

गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि धमाकों में 2-3 लोग घायल हुए हैं.

एक धमाका भीड़-भाड़ वाले जेल रोड इलाके में हुआ तो दूसरा धमाका जेल रोड इलाके में हुआ. जेल रोड इलाके में हिंदी बोलने वाले लोगों की बड़ी आबादी रहती है.

फैंसी बाजार इलाके में धमाका एक मिठाई की दुकान के पास हुआ. विस्फोटक कूड़ेदान में रखा हुआ था.

पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है. एक घायल शख्स का नाम प्रियो कलिता बताया जा रहा है.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. पूर्वोत्तर के राज्य असम में कई उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं जिनमें उल्फा, बोडो समेत तमाम संगठन हैं. हालांकि अभी किसी संगठन ने इस धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement
Advertisement