पूर्वोत्तर भारत के सबसे प्रमुख शहर गुवाहाटी में दो बम धमाके हुए हैं. कम तीव्रता के इन धमाकों में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया था. शनिवार को दोपहर बाद करीब 3.15 के आसपास गुवाहाटी में फैन्सी बाजार और जेल रोड इलाके में ये धमाके हुए.
गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि धमाकों में 2-3 लोग घायल हुए हैं.
Police and forensic teams have reached the spot-Mukesh Agarwaal,Police Commissioner on Guwahati blast pic.twitter.com/7Ak8lExuNo
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
एक धमाका भीड़-भाड़ वाले जेल रोड इलाके में हुआ तो दूसरा धमाका जेल रोड इलाके में हुआ. जेल रोड इलाके में हिंदी बोलने वाले लोगों की बड़ी आबादी रहती है.
First visuals from the spot of explosion in Fancy Bazaar area of Guwahati. pic.twitter.com/tiVFD2WeSg
— ANI (@ANI_news) December 5, 2015
फैंसी बाजार इलाके में धमाका एक मिठाई की दुकान के पास हुआ. विस्फोटक कूड़ेदान में रखा हुआ था.
पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है. एक घायल शख्स का नाम प्रियो कलिता बताया जा रहा है.
इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. पूर्वोत्तर के राज्य असम में कई उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं जिनमें उल्फा, बोडो समेत तमाम संगठन हैं. हालांकि अभी किसी संगठन ने इस धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.