scorecardresearch
 

तमिलनाडु: 2000 सांडों के साथ हो रहा था जलीकट्टू, हमले में 2 लोगों की मौत

तमिलनाडु सरकार भी जलीकट्टू खेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लोगों का साथ दे रही है. अबतक तमिलनाडु के कई शहरों में जलीकट्टू खेल का आयोजन हो चुका है. पुदुकोट्टाई के विरालीमलाई में होने वाले इस जलीकट्टू में 2 हजार सांडों को लाया जा रहा है. यहां पर लगभग 800 लोग सांडों को वश में करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

तमिलनाडु में जलीकट्टू का खेल देख रहे दो लोगों की सांड के हमले में मौत हो गई. ये हादसा तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में हुआ है. रामू नाम का 28 साल का शख्स पुदुकोट्टई में जलीकट्टू के खेल को देख रहा था. तभी एक गुस्सैल सांड ने उस पर हमला कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दूसरी घटना तब हुई जब त्रिची जिले का रहने वाला सतीश सांडों के पास मौजूद था. उस दौरान जलीकट्टू खेल के बाद सांडों को अपने मालिक के पास भेजा जा रहा था. तभी एक सांड ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में 35 साल के सतीश की मौत हो गई.

बता दें कि इस जलीकट्टू प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम पलानीस्वामी ने किया था. ये पूरा आयोजन स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर की देख रेख में हो रहा है. इस खेल के दौरान जलीकट्टू का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जा रही थी. अभी तक इस खेल में सांड को काबू करने की कोशिश में 13 लोग जख्मी हो चुके हैं.

Advertisement

तमिलनाडु सरकार भी जलीकट्टू खेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लोगों का साथ दे रही है. अबतक तमिलनाडु के कई शहरों में जलीकट्टू खेल का आयोजन हो चुका है. पुदुकोट्टाई के विरालीमलाई में होने वाले इस जलीकट्टू में 2 हजार सांडों को लाया जा रहा है. यहां पर लगभग 800 लोग सांडों को वश में करने की कोशिश करेंगे. ये पहली बार है कि किसी जलीकट्टू खेल में 2 हजार सांडों को लाया जा रहा है.

सीएम पलानीस्वामी ने इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए कहा था कि जो इस खेल में विजेता होंगे उन्हें अवॉर्ड में साइकिल, बाइक और कार पुरस्कार में दिए जाएंगे.

बता दें कि 2017 में जानवरों के अधिकारों पर काम करने वाले कई संगठनों ने जलीकट्टू का विरोध किया था. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था. इस खेल में खिलाड़ियों की अक्सर मौत होती है, जबकि बड़े पैमाने पर लोग घायल होते हैं.

2017 के प्रदर्शन के बाद तमिलनाडु की सरकार ने जलीकट्टू को कानूनी रूप दे दिया. हालांकि सरकार ने इस खेल के लिए कई नियम कायदे बनाए. इस बार उन्हीं नियम कायदों के मुताबिक खेल का आयोजन किया जा रहा है. इन नियमों में सांड को वश में करने वाले इच्छुक लोगों की मेडिकल जांच भी शामिल है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि इस खतरनाक खेल में शामिल होने की इच्छा रखने वाले लोग शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं.

Advertisement
Advertisement