scorecardresearch
 

मुठभेड़ में मेवाती गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, एक IPS अधिकारी घायल

हाइवे के खतरनाक लुटेरों को अलवर में पकड़ा गया. पुलिस की दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोहराम मचाने वाले मेवाती गैंग से मुठभेड़ हुई और इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में भी आए.

Advertisement
X
मेवाती गैंग
मेवाती गैंग

हाइवे के खतरनाक लुटेरों को अलवर में पकड़ा गया. पुलिस की दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोहराम मचाने वाले मेवाती गैंग से मुठभेड़ हुई और इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में भी आए.

Advertisement

लेकिन एक ट्रेनी आईपीएस अफसर को इस चक्कर में गोली खानी पड़ी. बदमाशों की ओर से दागी गई एक गोली से आईपीएस अफसर का चेहरा झुलस गया है. हालांकि उनकी जान बच गई.

दिल्ली जयपुर हाइवे और अलवर के आसपास के इलाकों में लूट मार की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. आईपीएस देशमुख पारिस अनिल की अगुवाई में एक टीम गैंग की धरपकड़ के लिए निकली.

आधी रात के करीब भरतपुर पहाड़ी के इलाके में बदमाशों से पुलिस का सामना हो गया. पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की एक गोली आईपीएस देशमुख पारिस अनिल की कनपटी को छूती हुई निकल गई.

उनके चेहरे में कई छर्रे घुस गए, हालांकि पुलिस के जवानों ने ताहीर और नसरू नाम के दो बदमाशों को दबोच लिया. बदमाशों के कब्जे से जिंदा कारतूस और तीन देसी कट्टे मिले हैं. दो चोरी की गाड़िया भी जब्त हुई हैं.

Advertisement
Advertisement