कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के केरान सेक्टर में सेना ने आतंकवादियों के एक समूह को घुसपैठ करते देखा. सेना के जवानों ने उन्हें चेतावनी दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया.
केरान सेक्टर में 30-40 घुसपैठियों के खिलाफ सेना के अभियान को आज 11वां दिन हो गया है. सेना का दावा है कि उसने अब तक 15 आतंकवादी मार गिराए हैं लेकिन अब तक किसी का शव नहीं मिला है.
रक्षा सूत्रों ने यह भी बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान आतंकवादियों ने सेना की गोलीबारी का जवाब नहीं दिया है. सेना घेराबंदी वाले क्षेत्र में धीरे-धीरे सावधानीपूर्वक आगे बढ़ रही है.