महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मुंबई में 2011 के सीरियल ब्लास्ट मामले में इंडियन मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकवादी यासीन भटकल के दो कथित साथियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.
एटीएस ने सोमवार को कर्नाटक के रहने वाले सैयद इस्माइल अफाक लंका (36) और सद्दाम हुसैन फिरोज खान (28) को बेंगलुरु पुलिस से हिरासत में लिया. एटीएस ने कहा कि दोनों पर यहां 2011 के विस्फोटों समेत देशभर में विस्फोटों को अंजाम देने के लिए यासीन को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने का संदेह है. मुंबई में 13 जुलाई 2011 को भीड़भाड़ वाले इलाकों में तीन शक्तिशाली बम विस्फोट हुए थे, जिनमें कम से कम 21 लोग मारे गये थे और 141 घायल हो गए.
एटीएस के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस ने आठ जनवरी को लंका और खान को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया था और उनपर गैरकानूनी गतिविधि व रोकथाम अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. एटीएस के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारा दल गया और दोनों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि लंका और खान ने मुंबई में विस्फोटों को अंजाम देने के लिए यासीन भटकल और मामले में एक और आरोपी असादुल्ला हद्दी को भी विस्फोटक पहुंचाए थे. दोनों को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.'
गौरतलब है कि इस गिरफ्तारी के साथ विस्फोटों के सिलसिले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में दिल्ली के हवाला कारोबारी कंवरनैन पथरेजा को भी गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत दे दी गई. मामले में अभी रियाज भटकल, वसीफ उर्फ इब्राहिम, मुजफ्फर कोला और उसका भांजा उबैद की तलाश जारी है.
-इनपुट भाषा से