आस्ट्रेलियाई साइकिलिस्ट ट्रेविस मेयर और टेबल टेनिस खिलाड़ी स्टेफनी सैंग ने सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं का हवाला देते हुए दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया.
मेयर और सैंग के हटने से राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस लेने वाले आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की संख्या तीन हो गयी है. पिछले हफ्ते चक्का फेंक के विश्व चैम्पियन एथलीट डैनी सैमुअल्स ने यह फैसला किया था.
आस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल खेल प्रमुख पैरी क्रासवाइट ने इसे निराशाजनक करार किया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से निराश हूं कि एथलीट इन खेलों में अनुभव हासिल नहीं कर पायेंगे. निश्चित रूप से हम दिल्ली में मौजूद नहीं होते, अगर हमें लगता कि सुरक्षा ठीक नहीं है.’