स्वाइन फ्लू ने शनिवार को दिल्ली में दो और लोगों की जान ले ली जिससे ‘एच 1 एन 1’ विषाणु से मरने वालों की कुल संख्या नौ तक पहुंच गयी है.
इस साल अब तक 360 लोगों को ‘एच 1 एन 1’ विषाणु की चपेट में पाया गया है. एक्शन बालाजी अस्पताल में एक 52 साल के शख्स जबकि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक 83 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया. अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि बुजुर्ग को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.