चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में दो लोगों की स्वाइन फ्लू से हुई मौत के साथ चंडीगढ़ में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या छह पर पहुंच गई है. स्वाइन फ्लू मामलों के नोडल अधिकारी एच सी गेरा ने बताया कि स्वाइन फ्लू से मरने वाले दोनों चंडीगढ़ से बाहर के हैं. दोनों मरीजों की जांच रिपोर्ट में कल उनके स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
स्वाइन फ्लू से मरने वालों की पहचान होशियारपुर के रहने वाले जगदेव सिंह (51) और उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की अमनदीप कौर के रूप में हुई है. इससे पूर्व चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली के विभिन्न अस्पतालों में चार लोगों की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हुई है. गेरा ने कहा कि चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू के 125 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.