scorecardresearch
 

दिल्ली: आम के लिए युवक को मार डाला, म्यूजिक बजाने पर हुए विवाद में हत्या

दिल्ली में मामूली बात पर कत्ल के दो मामले सामने आए हैं. सीमापुरी में आम उठाकर भाग रहे एक बच्चे को रेहड़ी वालों ने पीटकर मार डाला, वहीं, वेलकम में तेज म्यूजिक बजाने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली में मामूली बात पर कत्ल के दो मामले सामने आए हैं. सीमापुरी में आम उठाकर भाग रहे एक बच्चे को रेहड़ी वालों ने पीटकर मार डाला, वहीं, वेलकम में तेज म्यूजिक बजाने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई.

Advertisement

पहली घटना उत्तर-पूर्व दिल्ली के न्यू सीमापुरी की है जहां महज एक आम के लिए 14 साल के बच्चे का कत्ल कर दिया गया. मृतक शेख शोएबुल के घरवालों का दावा है कि रेहड़ीवाले ने आम उठाकर भाग रहे इस बच्चे को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला.

मृतक के भाई शेख शहाबुद्दीन का कहना है, 'हम पार्क में खेल रहे थे जब आम बेचने वाला आया और मेरे भाई को पीटने लगा. मेरे भाई को गंभीर चोट लगी और उसके सिर से खून बहने लगा. मैंने उसे बचाने की कोश‍िश की लेकिन रेहड़ी वाले ने मुझे भी रॉड से पीटा.'

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दूसरी घटना दिल्ली के वेलकम इलाके में कबीर नगर की है. मिली जानकारी के अनुसार वेलकम इलाके में कुछ लोग तेज आवाज में गाने बजा रहे थे जिससे आसपास के लोगों को काफी तकलीफ हो रही थी, लेकिन कोई कुछ कह नहीं रहा था. एक युवक ने गाना बजाने वालों के पास जाकर जाकर जब आवाज धीमी करने को कहा तो वो लोग भड़क गए और इतना गुस्सा गए कि समझाने गए युवक नौशाद (26) की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement

युवक को चाकू और बीयर की बोतल से गोदकर मार डाला गया. जख्मी युवक मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. मृतक के पिता का कहना है कि मामूली सी बात को लेकर उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
Advertisement