scorecardresearch
 

घाटशिला में बीडीओ की रिहाई के बदले दो नक्सली छोड़े गए

डालभूमगढ़ के खंड विकास अधिकारी प्रशांत लायेक की रिहाई के बदले माओवादी की शर्त के तहत दो व्यक्तियों को घाटशिला की एक अदालत ने जमानत दे दी. माओवादियों ने 14 व्यक्तियों को रिहा करने की मांग की है.

Advertisement
X

डालभूमगढ़ के खंड विकास अधिकारी प्रशांत लायेक की रिहाई के बदले माओवादी की शर्त के तहत दो व्यक्तियों को घाटशिला की एक अदालत ने जमानत दे दी. माओवादियों ने 14 व्यक्तियों को रिहा करने की मांग की है.

Advertisement

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एम एम सिंह ने मामले की सुनवाई के बाद जासमी मारडी तथा उसके पिता भादुर मारडी की जमानत मंजूर कर दी. झारखंड के गृह विभाग के निर्देशों के बाद हाल में मामले की फिर से जांच की गयी थी.

मारडी के वकील एम हक ने बताया कि दोनों में प्रत्येक को दस हजार रूपये के मुचलके पर आज घाटशिला उप मंडलीय जेल से रिहा किया जायेगा.मारडी के मामले का उल्लेख करते हुए हक ने दावा किया कि अन्य अभियुक्तों के साथ जासमी को उसके पति पुलिस कान्सटेबल रामरई हेमब्राम ने पिछले साल अपने भाई दुखिया हेमब्राम की हत्या के बाद झूठा फंसाया है.

लायेक का पिछले शनिवार को डालभूमगढ़ में उनके कार्यालय से अपहरण कर लिया गया था. उन्हें कल रिहा कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement