scorecardresearch
 

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2011 में दो प्रश्नपत्र

अगले वर्ष से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) के तहत सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक), 2011 से परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक विषय का कोई पत्र नहीं होगा लेकिन उन्हें संवाद दक्षता क्षमता, तर्कशक्ति क्षमता, मानसिक दक्षता, आंकिक दक्षता एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान तथा सामान्य ज्ञान के दो पत्रों की परीक्षा देनी होगी.

Advertisement
X

Advertisement

अगले वर्ष से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) के तहत सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक), 2011 से परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक विषय का कोई पत्र नहीं होगा लेकिन उन्हें संवाद दक्षता क्षमता, तर्कशक्ति क्षमता, मानसिक दक्षता, आंकिक दक्षता एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान तथा सामान्य ज्ञान के दो पत्रों की परीक्षा देनी होगी.

कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदालाव करते हुए 200-200 अंक के दो प्रश्नपत्र पेश किये हैं जिनमें से प्रत्येक का उत्तर दो-दो घंटे में देना होगा.

प्रश्नपत्र प्रथम में समसामयिक घटनाओं एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषय, भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत एवं विश्व भूगोल, भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, आर्थिक एवं सामाजिक विकास, पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन के अलावा सामान्य विज्ञान के विषय शामिल होंगे.

Advertisement

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा, 2011 के दूसरे प्रश्न पत्र में दिये गए विषय के विश्लेषण, संवाद दक्षता क्षमता, तार्कशक्ति परीक्षा, विविध समस्या और विषय पर निर्णय लेने की क्षमता की परख, मानसिक दक्षता परीक्षा, आंकिक परीक्षा के अलावा अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा शामिल होंगे. आंकिक परीक्षा के अलावा अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा में दसवीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरे पत्र में छात्रों से आंकड़ों का विश्लेषण पर आधारित प्रश्न भी पूछे जायेंगे जिसमें चार्ट, ग्राफ, विभिन्न आंकड़ों आदि दिये जायेंगे.

अब तक पहले प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों को वैकल्पिक विषय चुनने की छूट रहती थी जबकि दूसरे प्रश्नपत्र में छात्रों की सामान्य ज्ञान क्षमता की परख की जाती थी. दोनों प्रश्न पत्रों की प्रकृति विविध विकल्प पर आधारित था और विभिन्न विकल्पों में छात्रों को एक सही उत्तर चुनना होता था.

Advertisement
Advertisement