राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बाइकर्स गैंग का आतंक बरकरार है. ये बदमाश पहले सड़कों पर ही लूटपाट किया करते थे. पर अब कहीं भी घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आज नोएडा के सेक्टर-बारह स्थित स्टेट बैंक की शाखा में दो लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर दस लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए.
दोनों लुटेरे आज हथियार के साथ बैंक में घुस गए. पैसे जमा कराने के बहाने आए लुटेरों ने बंदूक की नोक पर दस लाख रुपए से ज्यादा की लूटपाट की और फिर वहां से फरार हो गए. पंकज और प्रदीप नाम के दोनों बदमाश सीमापुरी इलाके में लोगों को अपना निशाना बनाया करते थे. इस बार भी इन दोनों ने मिलकर तीन घंटों में दो वारदात को अंजाम दिया.
इन बदमाशों ने बस स्टैंड पर खड़ी एक महिला को भी निशाना बनाया. जब महिला बस स्टैंड पर खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से बाइक चलाकर ये लुटेरे आए. ये घड़ी, चेन, पर्स और मोबाइल फोन छीनकर भाग ही रहे थे कि वहां खड़ी भीड़ ने इन्हें दबोच लिया और जमकर पिटाई की.
पुलिस के अनुसार इन दोनों पर पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने के आरोप लगते रहे हैं. अब इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इलाके के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. पर लोगों में इस बात को लेकर खौफ बरकरार है कि गैंग के दूसरे बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.