scorecardresearch
 

हैदराबाद: चाकू घोंपकर दो बहनों की हत्या

हैदराबाद के गायत्री नगर इलाके में हुई एक सनसनीखेज वारदात से लोगों में खौफ कायम हो गया है. यहां एक युवक ने दो बहनों की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाल रही है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

हैदराबाद के गायत्री नगर इलाके में हुई एक सनसनीखेज वारदात से लोगों में खौफ कायम हो गया है. यहां एक युवक ने दो बहनों की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाल रही है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8.30 बजे मनोज नाम का यह शख्स इन लड़कियों के घर में घुस गया. इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा श्रीलेखा (20) पर चाकू से हमला कर दिया. छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी बहन यामिनी सरस्वती (22) आई तो उसपर भी हमला कर दिया.

डीसीपी तफसीर इकबाल ने बताया कि हमला करने के बाद आरोपी अमित (20) घटनास्थल से फरार हो गया. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों बहनों की मौत हो गई. आरोपी श्रीलेखा को जानता था. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement