आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर अब सूरत में रेप का मामला दर्ज किया गया है. इस बार दो बहनों ने रेप के संगीन आरोप लगाए हैं. मामले साल 2002 से 2004 के बीच के बताए गए हैं. इस मामले में नारायण साईं की गिरफ्तारी हो सकती है. आसाराम पहले ही जोधपुर जेल में हैं.
रेप के मामले में पहली बार आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है. दोनों पर षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है.
बड़ी बहन ने आसाराम पर आरोप लगाया कि अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आसाराम ने उसके साथ रेप किया था. सूरत पुलिस ने आसाराम के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है. यह मामला अब अहमदाबाद पुलिस के पास भेजा जाएगा.
नारायण साईं पर आरोप है कि उसने छोटी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया था. सूरत पुलिस के कमिश्नर ने कहा है कि इस मामले में नारायण साईं की गिरफ्तारी हो सकती है.
आसाराम और उनके बेटे के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है-आसाराम पर नामर्द बनाने का आरोप
शनिवार को आसाराम के एक सेवादार ने उन पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया था. शाहजहांपुर के रहने वाले इस शख्स का आरोप है कि आसाराम ने जड़ी-बूटी देकर उसे नामर्द बना दिया. सेवादार ने खुलासा किया है कि आसाराम बापू अपने सेवादारों को नामर्द बनाने के लिए केले की जड़ का पानी देते थे. इसके पीछे उनकी साजिश ये थी कि उनका अपनी पत्नियों से ध्यान हट जाए और वो आसाराम की सेवा में लगे रहें. साथ आसाराम की आन्तरिक सेवा में लगी लड़कियों और सेविकाओं के प्रति भी किसी की बुरी नजर रहे.
मेरठ के पीड़ित परिवार का सुराग नहीं
मेरठ में कथित तौर पर आसाराम के यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की के परिवार का अब तक सुराग नहीं लग पाया है. बताया जाता है कि जोधपुर पुलिस भी इस परिवार की तलाश में है. जोधपुर पुलिस बकायदा यहां नोटिस लेकर आई थी, लेकिन उससे पहले से ही ये परिवार लापता हो चुका था. गौरतलब है कि मेरठ की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा भी उस नाबालिग लड़की की सहपाठी थी, जिसने आसाराम पर यौन उत्पीडन के आरोप लगाए थे. आसाराम का भक्त माना जाने वाला यह परिवार पिछले कुछ दिनों से गायब है.