scorecardresearch
 

अरुणाचल में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, 2 जवान शहीद

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
सेना के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे
सेना के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए. माना जा रहा है कि ये उग्रवादी प्रतिबंधित नागा संगठन एनएससीएन-के के हैं. यह घटना अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार सीमा पर हुई. एक रक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी. असम राइफल्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला तिराप जिले में जिंनू गांव में हुई, यह सीमा से 20 की दूरी पर है. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रवक्ता ने कहा, 'सैनिक 16 असम राइफल्स के थे और एक गश्त से लौट रहे थे, तभी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी, उनमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जाती है. प्रवक्ता ने कहा कि उस इलाके में और उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए और सुरक्षा बलों को भेजा गया है.

Advertisement

असम राइफल्स के प्रवक्ता ने कहा, 'हम मानते हैं कि यह वार्ता विरोधी गुट नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) के उग्रवादियों का काम है, जिनकी तिराप जिले में अभी थोड़ी मौजूदगी है.'

वहीं रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल चिरनजीत कंवर ने कहा कि वक्का के निकट इस जिले में तैनात 16 असम राइफल्स के काफिले पर अपराह्न करीब 1:45 बजे उग्रवादियों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है और घायल जवानों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि 19 नवंबर को एनएससीएन-के और यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने असम के तिनसुकिया जिले में सैनिकों पर हमला कर दिया था. उसमें तीन जवान शहीद हुए थे और चार घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement