scorecardresearch
 

जम्मू: आतंकी बन चुके दो पूर्व पुलिस अधिकारी मुठभेड़ में ढेर

जम्मू क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) की मौत हो गई. ये दोनों अधिकारी अपने हथियारों के साथ नौकरी से भाग गए थे.

Advertisement
X
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने राइफल भी बरामद की
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने राइफल भी बरामद की

जम्मू क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) की मौत हो गई. ये दोनों अधिकारी अपने हथियारों के साथ नौकरी से भाग गए थे.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आज (गुरुवार) डोडा जिले के बगवा गांव में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में गुल मोहम्मद और रियाज अहमद की मौत हो गई. ये दोनों इस साल नौ सितम्बर को अपनी राइफल सहित सेना से भाग गए थे.'

रक्षा प्रवक्ता कैप्टन एसएन आचार्य ने बताया कि इनके पास से एक AK- 47 राइफल और एक INSAS राइफल बरामद हुई है.

गौरतलब है कि ज्यादातर मामलों में बेरोजगार युवाओं और पूर्व आतंकवादियों में से SPO को चुना जाता है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement