जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने चार घंटे तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है. पुलवामा के पुलिस अधीक्षक किफायत हैदर ने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार दोपहर करीब एक बजे समाप्त हुयी.
मुठभेड़ श्रीनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर शंकरपुरा गांव में हुयी. सुरक्षाबलों ने उस घर को ध्वस्त कर दिया जहां से आतंकवादी गोलीबारी कर रहे थे. उन्होंने हालांकि कहा कि आतंकवादियों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं. मलबे की तलाशी ली जा रही है और इसमें समय लगेगा. गोलीबारी सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर शुरू हुयी और आतंकवादियों ने 200 चक्र से अधिक गोलियां चलायीं.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलो ने बुधवार को गांव को घेर लिया था. निकल भागने के सभी रास्ते बंद कर देने के बाद जवानों ने उस घर पर अपना ध्यान केंद्रित किया जहां आतंकवादी मौजूद थे. जवानों ने उनसे समर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. घाटी में चार दिनों के अंदर मुठभेड़ की यह तीसरी घटना थी.