scorecardresearch
 

माउंट ऐवरेस्ट के करीब खराब मौसम के कारण फंसे दो हजार पर्वतारोही

माउंट ऐवरेस्ट के करीब लुकला में 2,000 से ज्यादा पर्वतारोही खराब मौसम के कारण और इस वजह कई उड़ानों के रद्द हो जाने से पिछले पांच दिनों से फंसे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

माउंट ऐवरेस्ट के करीब लुकला में 2,000 से ज्यादा पर्वतारोही खराब मौसम के कारण और इस वजह कई उड़ानों के रद्द हो जाने से पिछले पांच दिनों से फंसे हैं.

पूर्वोत्तर नेपाल में माउंट ऐवरेस्ट का द्वार कहे जाने वाले लुकला हवाई अड्डे में घने बादल और कोहरे की वजह से एयरलाइंसों ने अपनी उड़ाने रद्द कर दी.

नेपाली सेना ने कुछ पर्वतारोहियों को विमान से सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया. नेपाल के हिमालय बचाव संघ के मुताबिक, सभी पर्वतारोही सुरक्षित हैं.

Advertisement
Advertisement