सेना और असम पुलिस के एक संयुक्त दल के साथ हुई मुठभेड़ में उल्फा (बातचीत विरोधी) धड़े के दो उग्रवादी ढेर हो गए.
सेना के अधिकारियों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गोलपाड़ा जिले में डाकुरभिता में कल रात दो उग्रवादी मारे गए.
संयुक्त दल ने उनके कब्जे से अमेरिका में बने दो पिस्तौल, गोला-बारूद और तीन फिरौती नोट बरामद किया है.