देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी बलात्कार के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी जा रही है. त्रिपुरा में अलग-अलग घटनाओं में एक स्कूली छात्रा सहित दो महिलाओं से सामूहिक बलात्कार किया गया.
पुलिस ने कहा कि दक्षिण त्रिपुरा जिले के सुदूरवर्ती आदिवासी इलाका दक्षिण टाकमा में एक घर में चार लोग उस वक्त घुसे, जब स्कूली छात्रा अकेली थी. अपराधी लड़की को एक सूनसान जगह पर ले गए और दो लोगों ने उससे बलात्कार किया. इसके बाद वे उसे घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर ले गए और उसे छोड़ दिया.
लड़की ने एक स्थानीय व्यक्ति के घर में शरण ली, जिसने दो दिनों बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी लड़की के लिए अपरिचित थे.
एक अन्य घटना में तीन लोगों ने बाधरघाट में एक विधवा से टाटा सूमो के अंदर मंगलवार की रात बलात्कार किया. पुलिस इस मामले में भी अभी जांच-पड़ताल कर रही है.