उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में पिछले 24 घंटे के दौरान दो युवकों ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदिरा नगर इलाके में अभिनव तिवारी (17 वर्ष) ने कल अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
सूत्रों के मुताबिक तिवारी पिछले कुछ दिनों से अवसादग्रस्त था और उसका इलाज किया जा रहा था.
एक अन्य वारदात में मलीहाबाद क्षेत्र में संदीप गुप्ता (18 वर्ष) ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
दोनों के आत्महत्या करने के असल कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है. पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है.