scorecardresearch
 

अगस्ता घूसकांड: ED और CBI के सवालों से त्यागी और गौतम बंधुओं की नींद उड़ी, कई राज खुले

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घूसकांड में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी पर शिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने त्यागी से शुक्रवार को भी लंबी पूछताछ की.

Advertisement
X

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घूसकांड में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी पर शिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने त्यागी से शुक्रवार को भी लंबी पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारियों ने उनसे गुरुवार को भी 10 घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं सीबीआई त्यागी से कई बार पूछताछ कर चुकी है.

त्यागी के चचेरे भाई से भी पूछताछ
सीबीआई ने एसपी त्यागी के चचेरे भाई जूली त्यागी से भी राज उगलवाने की कोशिश की. पूछताछ में जूली त्यागी ने कबूला कि उनके और हेलीकॉप्टर सौदे के बिचौलिये हैश्के और गेरोसा के बीच वित्तीय लेनदेन हुआ था. लेकिन उन्होंने इसकी पूरी जानकारी देने से इंकार कर दिया.

गौतम खेतान पर जानकारियां छुपाने का आरोप
सीबीआई की मानें तो इस मामले में एरोमैट्रिक्स के पूर्व बोर्ड मेंबर गौतम खेतान वित्तीय लेने-देन से जुड़ी जानकारियां छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. सीबीआई ने शुक्रवार को गौतम और इनके तीनों भाई से लंबी पूछताछ की. सीबीआई की इन सभी लोगों से शनिवार को भी पूछताछ करेगी.

Advertisement

गौतम खेतान सीबीआई के रडार
वहीं इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने गौतम खेतान और पूर्व वाइस एयर मार्शल एनवी त्यागी से घंटों तक पूछताछ की थी. इसके बाद सीबीआई ने कहा था कि खेतान ने पैसे लेने की बात कबूली है, हालांकि गौतम ने इसे सौदे के लिए ली गई रिश्वत मानने से इनकार कर दिया है.

पर्रिकर बोले- ED के रडार पर बड़ी मछलियां
इस बीच लोकसभा में अगस्ता घूसकांड पर बोलते हुए क्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि 3,600 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर घोटाले में भारतीय वायुसेना के पूर्व असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टॉफ एन वी त्यागी और वकील गौतम खेतान तो बस प्यादे हैं. इन्होंने सिर्फ बहती गंगा में हाथ धोने का काम किया है.

Advertisement
Advertisement