जाने माने कलाकार तैयब मेहता की एक अनाम पेंटिंग को 175,425,000 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है. इस नीलामी का आयोजन क्रिस्टी ने किया था.
मेहता की यह पेंटिंग साल 1999 की है जिसके लिए क्रिस्टी को 12 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी. इसे खरीदने वाले की पहचान को जाहिर नहीं किया गया है.
न्यूयॉर्क से यह ऑनलाइन नीलामी गुरुवार शाम सात बजे से ताज महल होटल में शुरू हुई. मेहता की कृति की शुरुआती कीमत पांच करोड़ रुपये लगाई गई. अंतिम बोली से पहले इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
क्रिस्टी नीलामी करने वाली विश्व की एक नामी कंपनी है.
इसी नीलामी में रविंद्रनाथ टैगोर की बांग्ला में लिखी एक पॉकेट बुक 1.7 करोड़ रुपये में नीलाम हुई. इसमें उनकी कविताएं, गीत, पांडुलिपि के अंश, गणनाएं, डूडल्स और कुछ ड्राइंग थीं.
- इनपुट भाषा