scorecardresearch
 

12 अंगुलियों वाले टाइपिस्‍ट को अब तक नहीं मिली नौकरी

विजय सिंह है के हाथ में 12 अंगुलियां है, जिनकी मदद से वो एक मिनट में 100 से ज्‍यादा शब्‍द लिख सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें भारत में कोई नौकरी नहीं मिली और अब वे रोजगार की तलाश में ब्रिटेन जाने का मन बना रहे हैं.

Advertisement
X
विजय सिंह
विजय सिंह

तस्‍वीर में दिख रहे शख्‍स का नाम विजय सिंह है और उनके हाथ में 12 अंगुलियां है, जिनकी मदद से वो एक मिनट में 100 से ज्‍यादा शब्‍द लिख सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें भारत में कोई नौकरी नहीं मिली और अब वे रोजगार की तलाश में ब्रिटेन जाने का मन बना रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि विजय सिंह को Polydactyly नाम का एक रेयर डिजीज है, जिसके चलते उनके हाथ और पैरों में 12-12 अंगुलियां है. उनका कहना है कि उन्‍हें अपने देश में नौकरी नहीं मिल सकती क्‍योंकि यहां लोग सिर्फ आकर्षक महिलाओं को ही रखना चाहते हैं.

50 से भी ज्‍यादा नौकरियों से ठुकराए जाने के बाद अब विजय रोजगार की तलाश में ब्रिटेन जाने की योजना बना रहे हैं. आगरा के रहने वाले 48 वर्षीय विजय कहते हैं, 'उन्‍हें खूबसूरत महिलाएं चाहिए, वो नहीं जिसकी 12 अंगुलियां हों.'

विजय सिंह की सभी 12 अंगुलिया ठीक तरह से काम करती हैं. कम्‍प्‍यूटर पर तो वे बहुत तेजी से चलती हैं. लेकिन उन्‍हें अभी तक नौकरी नहीं मिल सकी है और अब वे नोकरी की उम्‍मीद में ब्रिटेन जाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि माइकल शेस्‍टॉव दुनिया के सबसे तेज टाइपिस्‍ट हैं. वे 27 भाषाओं में प्रति सेकेंड 17 अक्षर टाइप कर सकते हैं. शेस्‍टोव ने रूसी सेना में बतौर क्‍लर्क के तौर पर काम करते हुए टाइपिंग सीखी थी, जहां वे एक दिन में आठ घंटे तक टाइप करते थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement