मालदीव से तिरुवनंतपुरम आ रहे एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. दरअसल लैंडिंग के वक्त विमान में पिछले हिस्से में लगे दो टायर अचानक फट गए. यह जानकारी एयर इंडिया के एक अधिकारी ने दी.
अपना नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर इस अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर एयर इंडिया का ये विमान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड किया था. इस एयरबस ए-320 में करीब 150 यात्री सवार थे. यात्रियों के मुताबिक भी विमान की लैंडिंग काफी असहज थी.
हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. विमान के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बाद में बेंगलुरू के रास्ते चेन्नई जाने वाले इस विमान की जांच के कारण विमान ने देरी से उड़ान भरी.