scorecardresearch
 

केरल: लैंडिंग के समय फटे विमान के टायर, सभी यात्री सुरक्षित

मालदीव से तिरुवनंतपुरम आ रहे एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. दरअसल लैंडिंग के वक्त विमान में पिछले हिस्से में लगे दो टायर अचानक फट गए. यह जानकारी एयर इंडिया के एक अधिकारी ने दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मालदीव से तिरुवनंतपुरम आ रहे एयर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. दरअसल लैंडिंग के वक्त विमान में पिछले हिस्से में लगे दो टायर अचानक फट गए. यह जानकारी एयर इंडिया के एक अधिकारी ने दी.

Advertisement

अपना नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर इस अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर एयर इंडिया का ये विमान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड किया था. इस एयरबस ए-320 में करीब 150 यात्री सवार थे. यात्रियों के मुताबिक भी विमान की लैंडिंग काफी असहज थी.

हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. विमान के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बाद में बेंगलुरू के रास्ते चेन्नई जाने वाले इस विमान की जांच के कारण विमान ने देरी से उड़ान भरी.

Advertisement
Advertisement