आज तक के विशेष कार्यक्रम सीधी बात में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला से जगदीश टाइटलर मामले से लेकर राजनीति और कांग्रेस पार्टी के बारे में अपनी बेबाक राय दी.
गौरतलब है कि शीला दीक्षित लगातार तीसरी बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के बाहर भी कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं. इस पर शीला का कहना है कि उत्तर प्रदेश से उनका रिश्ता है, वो उत्तर प्रदेश की बहु हैं इसलिए वहां चुनाव प्रचार के लिए जा रही हैं. जगदीश टाइटलर से टिकट वापस लिए जाने के मामले में शीला ने कहा कि टाइटलर को सर्वसम्मति से टिकट दिया गया था और सर्वसम्मति से ही टिकट वापस भी ले लिया गया. उन्होंने कहा कि टाइटलर मामले को जानबूझकर मुद्दा बनाया गया.
शीला ने कहा कि अकाली दल और भाजपा को पता था कि कांग्रेस पंजाब में अच्छा करने वाली है इसलिए उन्होंने टाइटलर के मामले को मुद्दा बनाया. उन्होंने कांग्रेस द्वारा टाइटलर से टिकट वापस लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि हर पार्टी के लिए चुनावी हित भी अहम होते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी ने डरकर कोई फैसला नहीं लिया बल्कि जनता की आवाज सुनी. जब उनसे पूछा गया कि क्या जूता प्रकरण की वजह से ही टाइटलर को हटाना पड़ा तो उन्होंने कहा कि उसी प्रकरण ने जनता के गुस्से को भड़काया.
उन्होंने यह भी कहा कि जनता द्वारा विरोध करने का यह तरीका गलत है. जब उनसे पूछा गया कि जिस तरह नेताओं पर जूते और चप्पल फेंके जा रहे हैं उससे ऐसा नहीं लगता कि नेता और जनता के बीच की दूरी बढ़ रही है, तो शीला ने कहा कि ऐसा नहीं है. इस बार लोकसभा चुनाव में कई अमीर उममीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस में भी कई करोड़पति उम्मीदवार शामिल हैं. इस पर शीला दीक्षित का कहना है कि कांग्रेस अमीरों की पार्टी नहीं है लेकिन हां कुछ पैसे वालों को राजनीति का चस्का जरूर लगा है.
राजनीति में अपराधी किस्म के लोगों के बढ़ती तादाद पर शीला ने कहा कि इससे भारतीय राजनीति को नुकसान हो रहा है और वो इसके बिल्कुल खिलाफ हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि जिन उम्मीदवारों की छवि खराब हो उनको भी टिकट देने से बचना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि भविष्य में कांग्रेस की ओर से गांधी परिवार के किसी सदस्य को छोड़कर और किसी के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद है कि नहीं, तो शीला ने कहा कि कोई नहीं जानता था कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया. इसलिए भविष्य में क्या होगा ये कहा नहीं जा सकता और पार्टी की ओर से कोई भी पीएम बन सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ कांग्रेस पार्टी बदल रही है. शीला दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी खासी बहस होती है तब जाकर कोई फैसला लिया जाता है. शीला दीक्षित ने 2010 में दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन समय पर होने का भरोसा भी दिलाया.