scorecardresearch
 

सिख दंगा मामले में टाइटलर को मिली राहत

1984 दंगों के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई ने एक बार फिर क्लीन चिट दे दी है.

Advertisement
X

1984 दंगों के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई ने एक बार फिर क्लीन चिट दे दी है. सीबीआई ने पिछले हफ्ते अपनी सीलंबद रिपोर्ट कड़कड़डूमा कोर्ट को दी थी.

ये रिपोर्ट आज खोली गई. सीबीआई ने इसमें क्लीन चिट देते हुए टाइटलर के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की सिफारिश की है. सीबीआई का कहना है कि इस मामले में दो प्रमुख गवाहों सुच्चा सिंह और जसबीर सिंह के बयानों में विरोधाभास पाया गया.

मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट राम लाल मीणा की अदालत अब इस मामले में 9 अप्रैल को सुनवाई करेगी. ये कोर्ट पर निर्भर करेगा कि वो सीबीआई की रिपोर्ट को मंजूर करता है या नहीं. वहीं टाइटलर को क्‍लीन चिट मिलने की खबर आने के बाद कोर्ट परिसर के बाहर सिखों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
Advertisement