scorecardresearch
 

BJP नेता हरेन पांड्या मर्डर केस में वांटेड आतंकी को UAE ने पाकिस्तान को सौंपा

सूत्रों के मुताबिक हाल में दुबई में गिरफ्तार किया गए फारूख को पाकिस्तान के हवाले कर दिया गया है. मुसाफिरखाना के अर्जुन गैंग के सदस्य रहे फारूख को कुख्यात सलीम कुत्ता का दाहिना हाथ माना जाता रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

भारतीय एजेंसियों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से उस समय करारा झटका लगा, जब उसने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोपी फारूख देवड़ीवाला को पाकिस्तान के हवाले कर दिया. भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक फारूख पर गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पांड्या की हत्या की साजिश रचने समेत कई मामले हैं. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां फारूख को लंबे समय से तलाश रही थीं.

सूत्रों के मुताबिक हाल में दुबई में गिरफ्तार किए गए फारूख को पाकिस्तान के हवाले कर दिया गया है. मुसाफिरखाना के अर्जुन गैंग के सदस्य रहे फारूख को कुख्यात सलीम कुत्ता का दाहिना हाथ माना जाता रहा है.

बताया जा रहा है कि फारूख को भारतीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. वहीं, पाकिस्तान ने फारूख को अपना नागरिक बताते हुए यूएई से उसके प्रत्यर्पण का आग्रह किया था. पाकिस्तान के इसी दावे के आधार पर यूएई ने फारूख को उसे सौंप दिया.

Advertisement

भारतीय एजेंसियां फारूख के डी-कंपनी से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से सबंधों को लेकर जांच कर रही थी. फारूख का नए आतंकियों की भर्ती और उन्हें भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैयार करने में भी हाथ माना जाता है. महाराष्ट्र एटीएस ने मई में मुंबई और गांधीनगर से दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था. इन दोनों को पाकिस्तान के आतंकी शिविरों में ट्रेनिंग देने के बाद भारत भेजा गया था. बताया जा रहा है कि इनका मंसूबा शीर्ष राजनेताओं और अहम ठिकानों पर हमला करने का था.   

पाकिस्तान पहले भी फारूख जैसे कुख्यात अपराधियों को विदेश से अपनी हिरासत में लेने के लिए ऐसा ही रास्ता अपनाता रहा है. दाऊद इब्राहिम के कहने पर छोटा राजन पर बैंकॉक में गोली चलाने वाले कथित शूटर मुन्ना झिबगाडा के थाइलैंड से प्रत्यर्पण के लिए भी पाकिस्तान ऐसी ही कोशिश कर रहा है.

मुन्ना का केस अब भी थाईलैंड की कोर्ट में लंबित है. बता दें कि मुंबई पुलिस की ओर मुन्ना के फिंगरप्रिंट्स समेत डोजियर को थाईलैंड की कोर्ट को सौंपा जा चुका है. पाकिस्तान दावा कर रहा है कि मुन्ना झिबगाडा पाकिस्तानी नागरिक है. यही दावा कर पाकिस्तान फारूख देवड़ीवाला का यूएई से प्रत्यर्पण कराने में कामयाब रहा. बताया जा रहा है कि फारूख देवड़ीवाला को एक हफ्ते पहले यूएई ने पाकिस्तान डिपोर्ट किया.

Advertisement
Advertisement