शिव सेना अध्यक्ष उद्घव ठाकरे ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तौर तरीकों की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें 'सपेरा' और 'पुंगीवाला' करार दिया. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में सोमवार को लिखे एक संपादकीय में ठाकरे ने ये टिप्पणी की. उन्होंने केजरीवाल के दूसरी सभी पार्टियों को भ्रष्ट करार देने पर भी उंगली उठाई.
ठाकरे लिखते हैं, 'दिल्ली में भीड़ जुटाना मुश्किल नहीं है. महाराष्ट्र के नेता छगन भुजबल भी रामलीला मैदान में ओबीसी की रैली कर यह दिखा चुके हैं. बिहार में लालू प्रसाद यादव ने कई बड़ी रैली कीं, मगर जल्द ही वह भ्रष्टाचार के कई मामलों में फंस गए. आज अरविंद केजरीवाल नए पुंगीवाला बनकर सामने आए हैं. हम उनकी सरकार को शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन दूसरी पार्टियों को दलाल और भ्रष्ट कहकर खारिज करने का रवैया आपत्तिजनक है.'
केजरीवाल को घमंडी बताते हुए ठाकरे ने कहा कि आम आदमी पार्टी को चुनावी स्टंट से परे जाकर उन बड़े-बड़े वादों को पूरा करना चाहिए, जो उसने दिल्ली की जनता से किए हैं. ठाकरे के मुताबिक जब केजरीवाल दूसरी सरकारों का मजाक बनाते हैं, तो वह उस प्रदेश की जनता और वहां के लोकतंत्र पर उंगली उठाते हैं, जो उनके घमंड को दिखाता है.
इससे पहले महाराष्ट्र के ही क्षत्रप और कृषि मंत्री शरद पवार ने भी केजरीवाल पर सवालिया निशान लगाए थे. एनसीपी मुखिया ने कहा था कि मैं देखता हूं कि कैसे आम आदमी पार्टी फल, सब्जियों और अनाजों के दाम कम करती है. महाराष्ट्र से आने वाले बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के दिल्ली चुनावों के प्रभारी नितिन गडकरी ने भी आम आदमी पार्टी को खारिज करते हुए इसे कांग्रेस का दूसरा रूप बताया था.