शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उद्धव को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम ने उद्धव की जांच की है.
सोमवार की सुबह उनकी एंजियाग्राफी जांच की गई है. उद्धव अभी आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उद्धव को दिल का दौरा नहीं पड़ा है.