scorecardresearch
 

उद्धव का निशाना, 'कुंभकरण' हो गई है BJP, जागकर बनवाए राम मंदिर

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो राम नाम का लेकर सत्ता में आए वो अब पिछले 4 साल से सोए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता का लाभ उठा रही है जबकि भगवान अब भी निर्वासन में रह रहे हैं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को 'कुंभकरण' बताते हुए कहा कि उसे (बीजेपी को) उठकर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की जरूरत है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो राम नाम का लेकर सत्ता में आए वो अब पिछले 4 साल से सोए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता का लाभ उठा रही है, जबकि भगवान अब भी निर्वासन में रह रहे हैं. अब हर हिंदू कह रहा है 'पहले मंदिर फिर सरकार.'

ठाकरे ने कहा कि जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की सरकार और बीजेपी ने विश्वासघात किया है. अब 25 वर्ष बीत चुके हैं और अब तक राम मंदिर नहीं बनवाकर हमें धोखा दिया गया है. हर चुनाव में राम मंदिर का वचन दिया गया, लेकिन राम मंदिर वालों की सत्ता केंद्र और उत्तर प्रदेश में आने के बावजूद राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया. प्रभु रामचंद्र अपनी ही अयोध्या में वनवासी बन गए.

Advertisement

उद्धव ने कहा कि जो लोग अयोध्या से शिवसेना के कनेक्शन के बारे में पूछ रहे हैं वो इतिहास को भूल चुके हैं. जब शिवसैनिकों ने बाबरी मस्जिद के गुंबद को ढहाया था और तब शिवसेना प्रमुख ने गर्व से कहा था कि ऐसा करने वाले शिवसैनिक हैं.

2019 से पहले राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करो

उन्होंने कहा कि बाबरी गिरने के बाद भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ, यह राम और हिंदुत्व का अपमान है. उन्होंने कहा कि न्यायालय का बहाना दिखावा है, राम मंदिर का निर्माण अदालत नहीं बल्कि आज की सरकार करेगी, क्योंकि राम के नाम पर तुमने वोट मांगे थे इसलिए 2019 से पहले एक अध्यादेश निकालकर सीधे राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करो.

Advertisement
Advertisement