scorecardresearch
 

पीएम पद की उम्‍मीदवारी के लिए नरेंद्र मोदी पर उद्धव की चुप्पी, कहा NDA में कई चेहरे

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर शिवसेना ने चुप्पी साध रखी हैं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर शिवसेना ने चुप्पी साध रखी हैं.

Advertisement

पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए में कई विश्वसनीय चेहरे हैं. जब उद्धव से मोदी के बारे में पूछा गया तो भी उनका जवाब यही था.

इशारा साफ है, फिलहाल शिवसेना एनडीए के पीएम उम्मीदवार पर अपने पत्ते नहीं खोलना चाहती है. उन्होंने कहा, 'देश को एक विश्वसनीय चेहरे की जरूरत है. शिवसेना और बीजेपी मिलकर कई चेहरों में अपना एक उम्मीदवार चुनेगी.'

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'समय आने पर एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा होगी. मैं और राजनाथ सिंह मिलकर तय करेंगे.'

उद्धव ठाकरे ने ये बातें एसोचैम के वार्षिक बैठक को संबोधित करने के बाद कहीं.

पीएम मुद्दे पर भले ही शिवसेना मोदी के नाम पर चुप हो. पर चाहे वह इशरत जहां मुद्दा हो या फिर मोदी का बुर्का वाला विवादित बयान उद्धव खुलेआम मोदी का बचाव करते रहे हैं

Advertisement

गौरतलब है कि शिवसेना बीजेपी को हिंदुत्व मुद्दे पर कायम रहने की नसीहत देती रही है. पार्टी ने यहां तक कहा है कि हिंदुत्व के मुद्दे पर बने रहने पर ही बीजेपी के साथ गठजोड़ बना रहेगा.

इस नसीहत का असर बीजेपी पर हुआ भी है. बीजेपी की मुंबई इकाई ने पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के पोस्टर पूरे शहर में लगा दिये हैं, जिनमें उन्हें ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ और देशभक्त के तौर पर दिखाया गया है. हालांकि इन तमाम कोशिशों के बीच मोदी के नाम पर संशय अब भी बरकरार है.

Advertisement
Advertisement