scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे ने हूटिंग के लिए मोदी सरकार को नहीं माना जिम्‍मेदार

शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति वाले आधिकारिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के खिलाफ हूटिंग की घटनाओं का जिम्‍मेदार मोदी सरकार को नहीं मानते हैं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति वाले आधिकारिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के खिलाफ हूटिंग की घटनाओं का जिम्‍मेदार मोदी सरकार को नहीं मानते हैं.

Advertisement

उद्धव ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा, 'जो लोग हूटिंग कर रहे थे, वे गुजरात या नई दिल्ली से नहीं पहुंचे थे, बल्कि वे महाराष्ट्र और उसी तरह हरियाणा के थे.'

उद्धव ने लिखा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव भारी मत से जीता है और वह जहां भी जाते हैं, लोग उनके समर्थन में नारेबाजी करते हैं. इसके लिए मोदी को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है?

उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझे करने से इनकार कर दिए जाने को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि मोदी के समर्थन में होने वाली नारेबाजी से स्पष्ट है कि लोग कांग्रेस के पक्ष में नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement