उधमपुर में आतंकी हमले की गूंज से पहले ही कांग्रेस सांसदों के निलंबन का मुद्दा गरमा गया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस सांसद संसद भवन परिसर में जुट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
कांग्रेस लगातार तीसरे दिन संसद भवन परिसर में धरना दे रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार घमंड में चूर है. इस धरने में उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मनमोहन सिंह समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हैं.
Congress protest against suspension of Congress MPs, at Gandhi statue in Parliament premises. pic.twitter.com/Fb5xw1Sy4O
— ANI (@ANI_news) August 6, 2015
'नॉर्थ ईस्ट के तीन CM को नहीं लिया गया भरोसे में'कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह उन तीनों मुख्यमंत्रियों और देश की जनता का अपमान है. उन्होंने कहा, 'संसद में हमारी आवाज दबाई जा रही है. 3 राज्यों की आवाज दबाई जा रही है. यह भारत के लोगों का अपमान है.'
This Govt is arrogant; this Govt that keeps saying 'sabke saath chalna hai', to kya hua? Sonia Gandhi pic.twitter.com/YvtUFrIHcI
— ANI (@ANI_news) August 6, 2015
इसके अलावा कांग्रेस अपने 25 सांसदों के निलंबन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान और पंकजा मुंडे को घेरने की भी कोशिश करेगी.