मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा रैली में शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया. दशहरा रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ने कहा कि, 'देश दादरी की घटना से शर्मिंदा है, स्याही पोतने की घटना से नहीं.'
राम मंदिर मुद्दे को लेकर भी निशानाराम मंदिर मुद्दे को लेकर भी शिवसेना नेता बीजेपी पर बरसे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी कहती है कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. शिवसेना जो कहती है, वो करके दिखाती है. हम अपने विचारों को कभी नहीं छोड़ सकते.
गौमांस का मुद्दा भी उठायाउद्धव ने गौमांस का मुद्दा भी उठाया और कहा- लोगों के घरों में गौमांस ढूंढने की बजाय देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करो और समान आचार संहिता लागू करो.
गठबंधन अभी जारी रहेगामतभेदों के बावजूद शिवेसना के महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार से बाहर होने की उम्मीद नहीं है. उद्धव ने कहा, ‘हम पता है सत्ता में कब तक रहना है.’
अमित शाह के खिलाफ लगे नारेरैली शुरू होते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इन दिनों भाजपा-शिवसेना के बीच तनाव तेजी से बढ़ा है. गुलाम अली और कुलकर्णी मामले को लेकर दोनों दलों के बीच हाल के दिनों में जमकर बयानबाजी हुई है.
पाकिस्तानियों की आरती न उतारेंशिवसेना नेता रामदास कदम ने दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम सत्ता से बाहर थे तब भी देश की सोचते थे और आज महाराष्ट्र की सत्ता में हैं तो भी देश के लिए खड़े हैं. गुलाम अली और कसूरी मामले का जिक्र करते हुए कदम ने कहा कि- कुछ लोग पाकिस्तानियों की आरती उतार रहे हैं. भाजपा के नेता उनकी रक्षा करने का भरोसा दिला रहे हैं.
यूपी में भी चुनाव लड़ेगी शिवसेनाशिवसेना नेता संजय राउत ने ऐलान किया कि शिवसेना बिहार में अपने दम पर चुनाव में उतरी है. इसके बाद पार्टी यूपी के चुनावों में भी उतरेगी.