यूजीसी की नेट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को अब आयोग प्रवेश पत्र नहीं भेजेगा. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय छात्रों को मिलने वाले प्रवेश पत्र की कॉपी ही छात्रों को अपने पास रखनी होगी.
इस व्यवस्था के लागू होने से पहले यह कॉपी संबंधित केंद्र पर जमा करानी होती थी. परंतु 30 दिसंबर, 2012 को होने जा रही नेट परीक्षा में छात्रों को अब प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा.
परीक्षार्थियों के लिए यह जरूरी है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट की भी एक ही कॉपी भेजें. इसके साथ केवल उपस्थिति प्रपत्र भेजना अनिवार्य कर दिया गया है.
गौरतलब है कि जून 2012 तक छात्रों को फॉर्म की दो कॉपी, उपस्थिति प्रपत्र, प्रवेश पत्र व चालान फॉर्म की मूल कॉपी भी जमा करानी होती थी.