विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में स्नातक कोर्स में दाखिले में व्यवसायिक विषयों से 12वीं पास करने वाले छात्रों को अन्य विषयों के समान महत्व देना सुनिश्चित करने को कहा है.
आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित राष्ट्रीय कौशल अर्हता ढांचा (एनएसक्यूएफ) में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय व्यवसायिक शैक्षिक अर्हता ढांचा(एनवीईक्यूएफ) के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि एनएसक्यूएफ में 10 स्तर के प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें 5 से 10 स्तर के प्रमाणपत्र उच्च शिक्षा से संबंधित हैं जबकि स्तर 1 से 4 तक स्कूली स्तर से जुड़े हैं.
आयोग ने इस विषय पर सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है. आयोग ने कहा है कि जिस समय छात्र विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में दाखिला लेने का प्रयास कर रहें हो तब व्यवसायिक विषय से पास करने वाले छात्रों को सामान्य विषय के समतुल्य प्राथमिकता दी जाए.