भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने यूआईडी परियोजना पर पांच सालों में 4,365 करोड़ रुपये खर्च किए. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2009-10 से 2013-14 के बीच पांच सालों के दौरान प्राधिकरण को 4,400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें से इस अवधि में 4,365 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
प्राधिकरण को 2009-10 में 26.38 करोड़ रुपये आवंटित किए गए और 26.21 करोड़ रुपये खर्च हुए. 2010.11 में 273.80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जबकि इस अवधि में 268.41 करोड़ रुपये खर्च हुए. यूआईडीएआई को वित्त वर्ष 2011.12 में 1200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए और इस अवधि में 1187.50 करोड़ रुपये खर्च हुए. 2012.13 में प्राधिकरण को 1,350 करोड़ रुपये आवंटित हुए और 1338.72 करोड़ रुपये खर्च हुए.
आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2013.14 में प्राधिकरण को 1,550 करोड़ रुपये आवंटित हुए और 1544.44 करोड़ रुपये खर्च हुए. दिल्ली
स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने सरकार से यूआईडी परियोजना शुरू होने से अब तक समस्त खर्च और बजटीय आवंटन का ब्यौरा मांगा था.
-इनपुट भाषा