scorecardresearch
 

पासपोर्ट लेने समेत अन्य कार्यों के लिये जरूरी होगी 'यूआईडी'

सरकार द्वारा प्रस्तावित 16 अंकों की विशेष पहचान संख्या योजना भविष्य में बैंक में खाता खोलने, पासपोर्ट लेने या ड्राइविंग लाइसेंस लेने समेत अन्य कार्यों के लिये अनिवार्य हो सकती है.

Advertisement
X

सरकार द्वारा प्रस्तावित 16 अंकों की विशेष पहचान संख्या योजना भविष्य में बैंक में खाता खोलने, पासपोर्ट लेने या ड्राइविंग लाइसेंस लेने समेत अन्य कार्यों के लिये अनिवार्य हो सकती है.

नागरिकता के दावे में सहायक नहीं
विशेष पहचान प्राधिकार (यूआईडीएआई) के चेयरमैन नंदन निलेकणि ने कहा कि विशेष पहचान संख्या (यूआईडी) योजना हालांकि लोगों को नागरिकता जैसा अन्य किसी प्रकार का अधिकार नहीं देगी. पहली पहचान संख्या 12 से 18 महीने में मिलने की उम्मीद है. इंफोसिस के सह-संस्थापक ने कहा कि फिलहाल यूआईडी स्कीम स्वैच्छिक है, हालांकि यह बहुउपयोगी होगी.

हर काम के लिए उपयोगी होगा नंबर
नीलेकणि ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब आप पासपोर्ट के लिये जाएंगे, वे आपसे पूछेंगे कि आपका यूआईडी नंबर क्या है, जब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिये जाएंगे, वे आपसे यूआईडी नंबर के बारे में पूछेंगे, जब आप कर जमा करने या बैंक खाता खोलने जाएंगे, उस समय भी आपसे यूआईडी नंबर के बारे में पूछा जाएगा. देर-सबेर आपको हर हाल में यूआईडी नंबर हासिल करना होगा.’’

गलत पहचान-पत्र मिटाने में मदद
निलेकणि ने कहा कि आने वाले साल में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में यूआईडी संख्या का जिक्र होगा. इससे गलत पहचान पत्र को समाप्त करने में मदद मिलेगी और आपका यूआईडी बहुउपयोगी और हर जगह काम आने वाला होगा.

Advertisement
Advertisement