scorecardresearch
 

उज्ज्वल निकम ने की सलमान खान के वकीलों की तारीफ

देश के जाने-माने सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने सलमान खान को जमानत दिलवाने वाले वकीलों के काम की तारीफ की है.

Advertisement
X
Ujjwal Nikam
Ujjwal Nikam

देश के जाने-माने सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने सलमान खान को जमानत दिलवाने वाले वकीलों के काम की तारीफ की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बचाव पक्ष ने सेशंस कोर्ट में सुनवाई से पहले ही पूरा होमवर्क किया था. उन्होंने पहले ही योजना बनाई थी कि सजा सुनाए जाने की स्थिति में उनका अगला कदम क्या होगा. निकम ने कहा, 'उनके वकील ने शानदार काम किया.'

उज्ज्वल निकम देश के सबसे मशहूर सरकारी वकीलों में से हैं और आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने से लेकर, 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं.

गौरतलब है कि 'हिट एंड रन' केस में फैसला आने में 13 साल लग गए, लेकिन दोषी सलमान खान को राहत मिलने में चार घंटे भी नहीं लगे. सेशंस कोर्ट में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई लेकिन उनके तेज-तर्रार वकील ने कुछ ही घंटों में हाई कोर्ट से दो दिनों की जमानत हासिल कर ली.

Advertisement

उज्ज्वल निकम ने यह भी कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी दोषी ठहराए गए व्यक्ति को उसी दिन उच्च अदालत से जमानत मिल गई. उन्होंने कहा, 'इस अंतरिम जमानत के जमानत में तब्दील होने की संभावना इस बात पर निर्भर करता है कि उनके वकील हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष किस तरह रखते हैं.'

Advertisement
Advertisement