ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों चुनाव जीतने के बाद जॉनसन को जीत के लिए बधाई दी थी. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा, सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग को जारी रखने पर बातचीत हुई.
UK Government: The two leaders resolved to continue working closely together on issues such as trade, security and defence, and to step up our cooperation on climate change ahead of next year’s COP26 climate summit in Glasgow. https://t.co/eLFQ3D7tsF
— ANI (@ANI) December 18, 2019
दरअसल, ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ने आम चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही बोरिस जॉनसन एक बार फिर प्रधानमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही बोरिस जॉनसन की पीपुल्स कैबिनेट में भारतीय मूल के तीन नेताओं को मंत्री पद भी मिला है.
इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जड डीरे ने ट्वीट कर बताया कि सोमवार को फोन वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की दोहराई, जिसमें अमेरिका-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता वार्ता भी शामिल है.
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जड डीरे ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को आम चुनाव में जीत की भी बधाई दी. 12 दिसंबर के आम चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद जॉनसन फिर से प्रधानमंत्री बने हैं.