scorecardresearch
 

ब्रिटेन के सांसद ने बुर्के में आई महिलाओं से मिलने से किया इंकार

फ्रांस के सांसदों की राह पर चलते हुए ब्रिटेन के एक कंजरवेटिव सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र की उन महिलाओं से मिलने से इंकार कर दिया है जो उनके पास बुर्का पहनकर आएंगी. इससे यहां के मुस्लिमों में रोष व्याप्त हो गया है.

Advertisement
X

Advertisement

फ्रांस के सांसदों की राह पर चलते हुए ब्रिटेन के एक कंजरवेटिव सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र की उन महिलाओं से मिलने से इंकार कर दिया है जो उनके पास बुर्का पहनकर आएंगी. इससे यहां के मुस्लिमों में रोष व्याप्त हो गया है.

मध्य ब्रिटेन के केटेरिंग से कंजरवेटिव सांसद फिलिप होलोबोन ने फ्रांस की तर्ज पर ब्रिटेन में भी बुर्के पर प्रतिबंध की वकालत की है.

उन्होंने कुछ खास तरह के चेहरे ढंकने वाले बुर्कों पर रोक के लिए निजी विधेयक पेश किया है और उन्हें उम्मीद है कि इस हफ्ते फ्रांस के संसद में बुर्के पर लगे प्रतिबंध से यूरोप के अन्य देशों में भी रोक के पक्ष में माहौल बनेगा.

केटेरिंग में होलोबोन ने अपनी क्षेत्र की महिलाओं को कहा है कि वे उनसे बुर्के में नहीं मिले अन्यथा उनसे बातचीत के लिए खत लिखें.

Advertisement

‘द इंडिपेंडेंट’ में आई खबर में उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे बुर्का हटाने को कहूंगा. अगर वह ना कहेंगी तो मैं सोचूंगा कि वह मेरा चेहरा तो देख सकती हैं लेकिन मैं नहीं देख सकता कि वह कौन है और मैं खुद को संतुष्ट नहीं कर पाउंगा.’’ होलोबोन ने कहा, ‘‘अगर वह बुर्के में होंगी तो मैं उनसे किसी दूसरे तरह से बातचीत करने का आग्रह करूंगा. संभवत: चिट्ठी के माध्यम से.’

Advertisement
Advertisement