उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आज गैरसैंण को राज्य की स्थायी राजधानी बनाने का समर्थन किया और कहा कि विधान भवन सिर्फ राज्य की राजधानी में बनाये जाते हैं.
कुंजवाल ने कहा, ‘विधानसभा भवन सिर्फ उसी जगह बनाया जाता है जहां राज्य की राजधानी होती है. जैसा की राज्य सरकार गैरसैंण में विधानसभा भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है, इसका गैरसैंण को राज्य की स्थायी राजधानी घोषित करने से भी कुछ लेनादेना है.’ उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा भवन निर्माण के लिये 13वें वित्त आयोग की ओर से मंजूर 88 करोड़ रुपये गैरसैंण में विधान भवन परियोजना पर खर्च होंगे, ना कि देहरादून में प्रस्तावित नये विधानसभा भवन पर जिसके लिये अभी राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहित नहीं की है.
देहरादून में प्रस्तावित नये विधानसभा भवन के बारे में कुंजवाल ने कहा कि इस काम के लिये शहर के रायपुर इलाके में एक जगह चुनी गयी है, लेकिन कई औपचारिकतायें पूरी करने की जरूरत है क्योंकि यह एक संरक्षित वन है.